7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर केईसी में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर केईसी में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

– विज्ञान के प्रति किया गया जागरूक विज्ञान के महत्वों से कराया अवगत कटिहार हाजीपुर अवस्थित कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ ई रवि कुमार, केईसी के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ राम कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रवि कुमार ने बताया कि यह दिवस महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन की जयंती पर हर वर्ष मनाया जाता है. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक किया. विज्ञान के महत्वों से अवगत कराया. बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नॉलोजी के जिला प्रभारी प्राे अभिजीत कुमार ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत संस्थान में विज्ञान के प्राध्यापकों द्वारा विज्ञान विषय पर व्याख्यान दिया गया. कक्षा छह से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए तीस नवम्बर से दो दिसम्बर तक बिसीएसटी द्वारा आयोजित सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता परीक्षा में जिला स्तर पर तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में पुरस्कार दिया गया. प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को श्रद्धांजलि देना और विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. पुरस्कार वितरण के बाद छात्रों को विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया. ताकि उनमें विज्ञान और तकनीक के प्रति और रूचि बढ़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel