कुरसेला एसएच -77 के डुमरिया चौक के पास यात्री बस की ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए नबाबगंज चौक के निजी चिकित्सक के यहां लाया गया. उपचार बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्री बस का पीछा करते हुए कुरसेला चौक पहुंचे. उसी वक्त थाना पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल वहां पहुंच गये. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाना लाया. दुर्घटना में घायल बालक राजबीर कुमार (8) पिता कैलाश पासवान थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है