26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की बढ़ी चौड़ाई पर एमजी रोड में खत्म नहीं हुई जाम की समस्या

सड़क की बढ़ी चौड़ाई पर एमजी रोड में खत्म नहीं हुई जाम की समस्या

-पार्किंग के अभाव में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से होती है परेशानी पैदल पथ पर दुकान सजाने से सड़क की चौड़ाई हो रहा कम कटिहार शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक एमजी रोड का चौड़ीकरण हो जाने के बाद भी लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है. सड़क किनारे दोनों तरफ वाहन खडा करने और पैदल पथ पर दुकान सजाने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे शहरवासियों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. सड़क पर जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. शहर का एमजी रोड शहर का सबसे व्यस्ततम सड़क माना जाता है. इस सड़क पर जलजमाव की समस्या तथा जाम लगने की समस्या हमेशा लोगों के लिए सरदर्द रहा है. नगर निगम की ओर से सड़क निर्माण के बाद भी सड़क पर जाम की समस्या बरकरार है. स्थानीय दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. चौड़ी सड़क दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण सिकुड़ गई है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल दुकानदार अपने दुकान सड़क किनारे नाले के ऊपर बने स्लैब के ऊपर सजा रहे हैं. वाहन पार्किंग को लेकर भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. जैसे तैसे सड़क किनारे वाहन को पार्क कर देते हैं. जिस कारण से चौरीकारण हुई सड़क का हाल पूर्व जैसा ही बन गया है. जिस कारण से रोजाना जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें