बारसोई कचना थाना में प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कचना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. 25 नामजद एवं 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. क्षेत्र के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्यक्त है. उनलोगों का कहना है कि एक तरफ पुलिस के बड़े अधिकारी स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर शांति की वार्ता करते हैं. दूसरी तरफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. उनलोगों का कहना है कि ऐसे में लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठ जायेगा. ज्ञात हो कि कचना थाना के एक सिपाही द्वारा स्थानीय दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने कचना थाना का घेराव किया था. दोषी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की थी. पर दोषी सिपाही पर कार्रवाई न कर पुलिस प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर लोग आक्रोशित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

