डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव में शनिवार को डॉ आंबेडकर ग्राम सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष शिविर के मौके पर कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, रोजगार सेवक कुमुद कुमार, पंचायत सचिव कल्पना कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमर कुमार यादव, नोडल विकास मित्र मनीष कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद थे. कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि कई लोगों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र दिया गया. उन्होंने कहा कि कई आवेदन प्राप्त भी हुआ है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण योजना जैसे उज्ज्वला योजना, शौचालय, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, बसोबास, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित कई योजना की जानकारी दिया गया. वंचित लाभार्थियों को इसका लाभ मिले. इसके लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर शिविर का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार करते रहे. इस मौके पर किसान सलाहकार तनवीर आलम, आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, रंमा देवी, एएनएम उषा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका प्रतिभा कुमारी, महेश कुमार झा, पंकज कुमार, अमृता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

