समेली. बिहार सरकार द्वारा राजस्व महाअभियान के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले अभियान को लेकर राजस्व विभाग पटना से पदाधिकारी आशुतोष कुमार और अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार ने मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार मंडल, उपमुखिया संजय चौधरी और ग्रामीणों के साथ छोहार के मनरेगा भवन में लोगों से चल रहे अभियान की जानकारी साझा की. इस दौरान उचित कागजात की जांच कर जमाबंदी भी वितरित की जा रही है. सीओ ने बताया कि राजस्व विभाग की अलग-अलग टीम घर-घर जाकर लोगों के जमीन संबंधी कागजात की जांच करेगी. आवश्यक सुधार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने लोगों से सभी आवश्यक कागजात अपने पास रखने की सलाह दी है. अन्यथा परेशानी हो सकती है. प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. हर कैंप में सर्वे अमीन, लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल उपलब्ध रहेगा. आवेदन की प्राथमिक इंट्री मौके पर ही की जायेगी. नामांतरण और बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर और सुधार से संबंधित आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर दर्ज किए जायेंगे. प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों से भी बैठक कर सहयोग करने की अपील की गयी है. इस महाअभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी में मौजूद गलतियों को दूर किया जायेगा. गायब अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जायेगा और उत्तराधिकार या संयुक्त संपत्ति से संबंधित नामांतरण के आवेदन स्वीकार किए जायेंगे. विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जमाबंदी की नकल और आवेदन पत्र भी उपलब्ध करायेगी. जरूरी दस्तावेजों में अगर जमीन पूर्वजों के नाम पर है तो मृत्यु प्रमाण पत्र भी शामिल है. वंशावली, खाता-खसरा और रकबे की जानकारी देना अनिवार्य होगा. साथ ही, शिविरों में दस्तावेजों के सत्यापन और जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

