हसनगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिविर आयोजित की गयी. 30 लाभुकों ने पेंशन संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. डाटा ऑपरेटर ब्रजेश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के निर्देश एवं डीएम के निर्देश के आलोक में मंगलवार को आयोजित शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना एवं दिव्यांग सशक्तिकरण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर शिविर आयोजित किया है. पेंशन से संबंधित लाभुकों की समस्याओं का निराकरण किया. जीवित पेंशनधारियों का अनवरत पेंशन मिलता रहे, इसके लिए बायोमेट्रिक से उंगलियों के निशान या आंख की पुतली से जीवन प्रमाणीकरण कराया. पेंशनधारियों की शिकायत का निवारण भी किया. भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि वृद्धजन, दिव्यांगजन, कबीर अंत्येष्टि, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ सहित संबंधित पेंशनधारियों को मिलने वाले योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय आयोजित शिविर में समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर 28 मार्च तक संचालित होगा. जिसमें आप पेंशन से संबंधित समस्याओं का निवारण करा सकते हैं. पंसस अरजलाल सोरेन, उपमुखिया अशोक रजक, रंजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व दर्जनों पेंशन धारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है