प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद राम की अध्यक्षता में डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शिविर आयोजित की गयी. सशक्त एवं समृद्ध किसान, बिहार को पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों की डिजिटल पहचान को लेकर फार्मर रजिस्ट्री का शिविर आयोजन किया गया. जिसमें औचक निरीक्षण करते हुए प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में पंचायत वार किसान सलाहकार कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा सशक्त एवं समृद्ध किसान बिहार की पहचान कार्यक्रम अंतर्गत किसानों का डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर किसान सलाहकार प्रवीर कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार के साथ दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

