कटिहार भारत निर्वाचन आयोग के आलोक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की ओर से शनिवार को ईसीआई के पीआरओ ऐप की लोड टेस्टिंग सफलतापूर्वक की गयी. प्रत्येक बीएलओ ने मॉक पोल डाले तथा अपने-अपने बूथों पर एएमएफ की उपलब्धता की भी भौतिक जांच की. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह लोड टेस्टिंग सभी प्रखंडों में अत्यंत सुव्यवस्थित एवं तकनीकी रूप से सुचारु ढंग से की गयी. बीएलओ की ओर से कटिहार में 70.00 प्रतिशत, कदवा में 63.85 प्रतिशत, बलरामपुर: 62.80 प्रतिशत, प्राणपुर में 71.65 प्रतिशत, मनिहारी में 73.18 प्रतिशत, बरारी में 68.87 प्रतिशत तथा कोढ़ा में 71.25 प्रतिशत मॉक पोल की गयी है. रिटर्निंग ऑफिसर के लॉगिन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 68.70 प्रतिशत मॉक पोल बीएलओ द्वारा संपन्न किया. जिला निर्वाचन अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा, लोड टेस्टिंग वास्तविक चुनाव दिवस पर पीआरओ ऐप की कार्यप्रणाली की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अभ्यास से ऐप की तकनीकी क्षमता, सर्वर स्थिरता तथा फील्ड-लेवल उपयोगिता का परीक्षण किया गया. बीएलओ के कार्यों का सतत पर्यवेक्षण संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया. जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी द्वारा भी सभी प्रखंडों की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग की गयी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों को इस तकनीकी अभ्यास में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह लोड टेस्टिंग आगामी विधानसभा चुनाव की पारदर्शी एवं सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

