कटिहार खेत में धान काट रहे 55 वर्षीय मुजम्मिल को शनिवार की सुबह एक सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद उन्हें फोरन सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें अपने देख रेख में रख उनका इलाज किया. जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. घटना तब हुई जब मुफफ्सिल थाना क्षेत्र के रोतारा उचितपुर के रहने वाले 55 वर्षीय मुजम्मिल शनिवार की सुबह खेत में धान काटने के लिए गया था. तभी खेत से ही निकालकर सांप ने उनके बाएं पांव में काट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

