कटिहार. अमदाबाद थाना क्षेत्र के बेलगाछी निवासी बाइक शोरूम मालिक को कुछ युवकों ने पीटकर घायल कर दिया. उसके चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को लेकर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद व रेफर उपरांत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना बाबत घायल फूल बाबू ने बताया कि वह चाय दुकान में चाय पी रहे थे. इसी दौरान 5 से 6 बाइक पर सवार तकरीबन एक दर्जन युवक उसके पास पहुंचे तथा कार से धूल उड़ाने की बात करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपित युवकों ने उसके गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना बाबत घायल के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है