कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत शिवाडीह चौक के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनोज मुंडा पिता लेधन मुंडा, निवासी मुंडाटोली, शिवाडीह के रूप में हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कोहरी थी. मनोज मुंडा बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी वाहन से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. कोलाशी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतक के परिजन व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गये थे. परिजनों ने मुआवजे की मांग व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. कोलाशी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाते बुझाते सडक जाम हटाया. संदलपुर पंचायत के मुखिया सुंदर यादव, भाजपा कटिहार जिला मंत्री गौरव पासवान और कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. भाजपा नेता गौरव पासवान ने कहा, यह घटना बहुत ही दुखद है. हम प्रशासन से आग्रह करेंगे कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए.मनोज मुंडा की असमय मौत से उनका परिवार गहरे सदमे में है. उनकी पत्नी ननकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनके चार बेटियां और एक बेटा अपने पिता को खोने के गम में टूट चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है