प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया पैट्रोल पंप के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर चार चक्का व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि तकरीबन दस बजे जौनिया पैट्रोल पंप के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल से कटिहार कि ओर जा रहे अज्ञात चार चक्का वाहन ने बस्तौल चौक से वापस घर आ रहे बाइक सवार रितेश कुमार मंडल 24 वर्ष पिता अरविंद कुमार मंडल, जौनिया वार्ड संख्या सात, प्राणपुर निवासी को जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कांड संख्या 53/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सदर अस्पताल कटिहार पोस्टमार्टम करा कर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित था. भाई में अकेले था. दो बहन और माता-पिता है. जौनिया गांव में यह घटना होने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है