कटिहार पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने रविवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी शिखर चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें की पीएम मोदी का सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे. ऐसे में सभा स्थल एवं उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीआईजी ने सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहां बनाये गये पार्किंग स्थल का भी जानकारी पुलिस कप्तान से लिए. पीएम के सभा स्थल से हेलीपैड तक का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक ने एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. रूट चार्ट के आधार पर ही होनी चाहिए वाहनों का परिचालन व पार्किंग डीआईजी ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर सभा स्थल तक पहुंचने के लिए जो भी रूट चार्ट बनाया गया है. उसे रूट चार्ट के आधार पर ही वाहनों का परिचालन उक्त मार्ग पर होनी चाहिए. सभी वाहनों की कैटिगरी वीवीआईपी, वीआईपी, कार्यकर्ता सहित आमलोगों में शामिल श्रोता उक्त रूट चार्ट के अनुसार से ही सभा स्थल तक पहुंचेंगे तथा अपने-अपने वाहन उनके अनुसार बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही लगायेंगे. डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था हर हाल में बना कर रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

