13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: ”आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें”

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें'

– कबड्डी प्रतियोगिता के जरिये दिव्यांग जन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान कटिहार आओ मिलकर अलख जगाएं- शत प्रतिशत मतदान करायें. आदि नारे के साथ रविवार को स्थानीय यगशाला मैदान, शिव मंदिर चौक में दिव्यांगों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता दिव्यांगजनों ने दो टीम बनाकर कबड्डी खेला गया. दूसरी ओर दिव्यांग महिलाओं के द्वारा भी लोकगीत, संगीत के जरिये मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर सभी आए हुए दिव्यांग महिला व पुरुष एक साथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शपथ पत्र पढ़कर शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अध्यक्षता बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार सह सदस्य डीएमसीएइ के शिव शंकर रमानी ने किया. अधिवक्ता व सहायक सचिव राजेश कुमार केसरी, समाजसेवी समर बनर्जी, डॉ अवधेश देव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वासुदेव नायक, योगेश पूर्वे, चंदन झा, लेलू मंडल, रवि कुमार दास, जूली शर्मा, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, मोनिका कुमारी, लक्ष्मी देवी, शेर अली, अफसर, मुन्ना साह, बजरंगबली, राजीव कुमार, अशोक राय, राजकुमार शाह, सुनीता देवी, सीमा देवी, मेघनाथ सिंह आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel