12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिखा गजब का उत्साह

भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिखा गजब का उत्साह

– तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्वों से कराया गया अवगत कटिहार शहर में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा हरिशंकर नायक स्कूल मैदान से निकलकर जीआरपी चौक, शहीद चौक, न्यू मार्केट बाजार, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए शहीद स्तंभ नगर निगम के समीप सम्पन्न हुआ. इस यात्रा में जिले के कोने- कोने से हजारों लोग शामिल हुए. निकाली गयी तिरंगा यात्रा में आमजनों से लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल नेता व कार्यकताओं को इसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप ने की. उन्होंने इस यात्रा के उद्देश्यों से आमजनों को अवगत कराया. बताया कि इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया कि जागरूकता फैलाना, छात्रों, कर्मचारियों और समुदाय में देशभक्ति की भावनाएं जगाना है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel