– खरीफ कर्मशाला में किसानों को दी गयी कई जानकारी डंडखोरा प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय शारदीय (खरीफ) कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, सहायक निदेशक (रसायन) इंद्रजीत मंडल, कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार, जूट वैज्ञानिक दिवाकर पासवान, बीएओ नवीन कुमार, प्रखंड कृषक सूचना सलाहकार के सदस्य शेख साबिर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. मंच संचालन नोडल कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार झा ने किया. बीएओ ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने कहा कि आगामी खरीफ मौसम में धान की खेती होगी. अभी से ही धान का बिचड़ा गिरना शुरू हो गया है. उन्होंने बिचड़ा गिरने से पूर्व धान के बीज उपचार करने को कहा. बीज जनित रोग नहीं होगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि मक्का की फसल कट चुकी है. वैसे खाली खेतों में हरी खाद के रूप में ढैंचा एवं मूंग की बुआई करें. जिससे धान की फसल को काफी फायदा होगा. सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत कुमार ने कहा कि किसी भी फसल को लगाने से पूर्व मिट्टी जांच अवश्य करायें. मिट्टी जांच से ही पता चलता है कि खेत की मिट्टी में किस प्रकार की उर्वरा शक्ति है और कौन सा उर्वरक का प्रयोग किया जा सकता है. जूट वैज्ञानिक दिवाकर कुमार ने बताया कि जूट एक नदी फसल है. किसान जुट की खेती कर ज्यादा मुनाफा किसान कर सकते है. जूट के पत्ते से चाय पत्तियां बनती है. उन्होंने जूट के बीज के विभिन्न प्रभेदों के विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया आलोक चौहान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक मंडल, भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, पंचायत समिति सदस्य बसंत चौहान, सरपंच दिनेश मंडल, कमल यादव, कृषक सूचना सलाहकार के सदस्य शेख साबिर, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार झा, किसान सलाहकार तनवीर आलम, शाहनवाज अहमद, अमित कुमार, राम निरंजन, अशोक कुमार, लेखपाल रवि रंजन गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, किसान राम प्रकाश महतो, प्रमोद कुमार महतो, शंभू नाथ मंडल, शंभू कुमार, रानी देवी, कविता देवी, रूपेश कुमार, सदानंद मंडल, सूरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

