समाज की एकता से होगी राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी अधिक कटिहार. शहर के नया टोला स्थित राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी ट्रस्ट सूड़ी भवन परिसर में सूरी समाज के द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में सूड़ी समाज के लोग शामिल हुए, सर्वप्रथम सभी ने अपने संबोधन में समाज की एकता और एकत्रित होने पर जोर दिया. साथ ही सूरी समाज के राजनीतिक क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी को सुनक्षित करें इसको लेकर भी जोर दिया गया. मंचासीन वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज की संख्या देश हो या राज्य उसमें निर्णायक के रूप में भी है. यदि समाज चाहे तो किसी को गद्दी पर बैठा सकती है या गद्दी से उतार भी सकती है. हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा बस अपने समाज को जागरूक करने की जरूरत है. संबोधन के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देकर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया, इस अवसर पर डॉ राम प्रकाश महतो, अजीत मोदी, जयप्रकाश महतो, भवेश मंडल, राजेश महासेठ, राजु मांझी, प्रमोद महतो, अशोक मांझी, रघुनंदन महासेठ, संजय महासेठ, संजय महतो, जिम्मी प्रकाश, लख्खी महतो, संजय महासेठ, विक्की कुमार, राजीव पूर्वे, मनीष मंडल, डॉ अदवेत मंडल, मनोज महतो, बिनोद महतो सहित सूड़ी समाज के अन्य गणमान्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है