6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर साइबर फ्रॉड शिकार की तलाश में बरतें सावधानी

125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर साइबर फ्रॉड शिकार की तलाश में बरतें सावधानी

-पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना ने लोगों को जागरूक कर सावधानी बरतने की अपील की – मुफ्त बिजली देने के अनजान फोन कॉल से दूरी बनाकर रहें शहरवासी – फ्री बिजली को लेकर किसी प्रकार का फाइल एप डाउनलोड ना करें – 125 यूनिट बिजली का बिल कट कर सीधे तौर पर उपभोक्ता के पास आयेगा कटिहार राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने पर साइबर अपराधियों को लूट का एक नया रोजगार मिल गया है. आवश्यकता है इसमें सतर्कता बरतने की. क्योंकि साइबर अपराधी 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर आपका फोन को हैक कर लाखों की ठगी कर सकते हैं. इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक वसीम जाफर ने साइबर थाना में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि राज्य सरकार ने जब से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. उसके कुछ दिन के बाद से ही अनजान नंबरों से बिजली उपभोक्ताओं को फोन आना शुरू हो गया है. साइबर अपराधी उस नंबर के व्हाट्सएप पर एक फाइल भेज जा रहे है. यह बताते हुए की 125 यूनिट बिजली फ्री मिल पाये. इसके लिए आपको अपने बिजली बिल को अपडेट करना पड़ेगा. वह फोन करके बता रहे है कि इसको कैसे करना है. साइबर अपराधी फाइल को खोलने और अपडेट करने का प्रक्रिया बताते है. एप अपलोड या फिर फाइल डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल होगा हैक साइबर अपराधी जब लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं तो उसे फाइल को डाउनलोड करने कहा जाता है. फोन पर फाइल डाउनलोड करते ही फोन करप्ट और हैक हो जाता है. मोबाइल फोन में मौजूद बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां साइबर अपराधियों के पास चले जाते इसके पश्चात उसके खाते से राशि की निकासी की जाती है. संबंधित मोबाइल धारक का अगर बैंक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होता है तो बैंकिंग ओटीपी मंगाकर आसानी से अकाउंट से रुपए की निकासी कर लेते हैं. मोबाइल धारक यूपीआई से लेनदेन करता है तो मोबाइल हैक कर बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर कर अवैध तो तरीके से खाते से निकासी कर लेता है. यह एक बहुत बड़ा फ्रॉड है. आवश्यकता है इसमें सतर्क रहने की. 125 यूनिट फ्री बिजली बिल में कटौती होकर आयेगी-अभियंता विद्युत विभाग इस संदर्भ में विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी घोषणा 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी प्रकार की दस्तावेज या एप्प जारी नहीं की गयी है. आपके पास जब भी बिजली बिल आयेगा वह 125 यूनिट कट कर आयेगा. इसके लिए किसी प्रकार के दस्तावेज या कोई एप्प की आवश्यकता नहीं है. अगर इस तरह का मैसेज आपके मोबाइल फोन पर आ रहा है तो निश्चित तौर पर आपको धोखाधड़ी का शिकार बनाने की दिशा में साइबर अपराधी लगे हुए हैं. इसलिए सतर्कता बरतें और अनजान नंबर से फोन और फ्री बिजली को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करें. लिंक अथवा एप्प भी डाउनलोड ना करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel