बारसोई वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की देर रात पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही चार पहिया वाहन से बारसोई पुलिस ने अंग्रेजी शराब जब्त किया है. चार पहिया वाहन चला रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के बारसोई बलरामपुर मुख्य सड़क पर दयचंद गेट के पास पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही चार पहिया वाहन से चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जब चारपहिया वाहन का जांच किया गया तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड के 750 एमएल का 134 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसका कुल वजन लगभग 100 लीटर है. इसके अलावा फोर्ड वाहन सहित चालक की पहचान पूर्णिया टीका पट्टी का रहने वाला अजित कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि गश्ती दल में एसआई अनिल कुमार, पीएसआई मनोहर कुमार, एएसआई राजनारायण यादव शामिल थे. मामले को लेकर बारसोई थाना में मध्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

