बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार न्यायालय भेजा गया. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की कांड संख्या 01/26 के आरोपित तारिक व कांड संख्या 02/26 के आरोपित इमरान दोनों ग्राम रैयांपुर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है. मारपीट के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया है. गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में फुटानी चौक मीनापुर के पास बाइक सवार की तलाशी लेने पर 13.5 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर कांड संख्या 03/26 दर्ज कर बाइक सवार मुकेश कुमार महतो, विक्की पासवान कटिहार निवासी दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. शराब मामले में बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी, वाहन जांच अभियान व गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

