12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार नाव हादसे में 10 मौत, 8 लोगों को जिंदा बचाने वाले दोनों साहसी भाइयों को मंत्री ने किया सम्मानित

Bihar News: कटिहार नाव हादसे में 8 लोगों को जिंदा बचाने वाले दो भाइयों को मंत्री ने सम्मानित किया. दोनों ने 11 लोगों को गंगा से बाहर निकाला था.

कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए नाव हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने दोनों को सम्मानित किया. बीच गंगा में नाव डूबने की भनक लगते ही गंगा तट के पास रहने वाले इन दोनों युवकों ने जल्दबाजी दिखाते हुए रेस्क्यू किया था. 11 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया था जिसमें 8 लोग सुरक्षित बच गए. तीन लोगों की मौत हो गयी.

गब्बर सिंह और सुरेश कुमार को मंत्री ने सम्मानित किया

कटिहार नाव हादसे में 8 लोगों को बचाने वाले दो भाइयों गब्बर कुमार व सुरेश कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया. बता दें कि कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में कुछ दिनों पहले एक नाव हादसा हुआ था. जहां नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद अपनी जान की परवाह किये बगैर दोनों भाई लोगों को बचाने तुरंत नदी में कूद पड़े थे.

ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे बिहार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित कार दूसरे लेन में गयी तो ट्रक ने परखच्चे उड़ाए

Katihar Nav 1
गब्बर और सुरेश को सम्मानित करते मंत्री

जान पर खेलकर 11 लोगों को बाहर लाया, 8 की बच गयी थी जान

जानकारों की मानें तो दोनों भाइयों ने अपनी जान पर खेलते हुए 11 लोगों को नदी से बाहर निकाला. जिसमें से आठ लोगों की जान बच गयी और तीन लोगों की मौत हो गयी थी. दोनों भाई के साहसिक कदम को देखकर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित करने के लिए राजेंद्र स्टेडियम बुलाया गया था. जहां प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर से दोनों भाई को 10-10 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है. सम्मानित होने के बाद दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उनके द्वारा लोगों की जान बचाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया है.

एक बच्ची अब भी लापता, 6 शव बाहर किए गए, कुल 10 लोगों की मौत

बता दें कि एक महिला की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए उनके कई परिजन गंगा में नाव पर सवार होकर निकले थे. इस दौरान बीच गंगा में तेज हवा के कारण ओवरलोडेड नाव अनियंत्रित हुई और पलट गयी थी. नाव में सवार 7 लोग लापता हो गए. जबकि 11 लोगों को इन दो भाइयों ने एक अलग नाव के जरिए बाहर निकाला था. इनमें 8 लोग जिंदा बचे थे. वहीं लापता लोगों की तलाश अबतक जारी है. 6 लोगों का शव बरामद हो चुका है जबकि एक बच्ची लापता है. घटना के चौथे दिन शव मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel