कटिहार. घने कोहरे के कारण मंगलवार को कटिहार रेलवे स्टेशन व कटिहार रेल मंडल के स्टेशनों से परिचालित लंबी दूरी की ट्रेन प्रभावित रही. घने कोहरे के कारण मानो ट्रेन की रफ्तार में ब्रेक लग गयी हो. राजधानी सहित अन्य कई ट्रेनों के कटिहार रेलवे स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान विलंब ही रहा. हालांकि मंगलवार को कटिहार सहित आसपास के क्षेत्रों में तकरीबन 8:30 बजे से ही धूप खिल गयी थी. जिस कारण कोहरा एवं धुंध छट गयी थी. यही वजह रही की दिल्ली की ओर से कटिहार आने वाली कुछ ट्रेन आंशिक रूप से विलंब रही तो कुछ ट्रेन घंटों विलंब रही. कोहरे की वजह से ट्रेन नंबर 15910 अवध-असम एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ को जाने वाली ट्रेन छह घंटा, ट्रेन संख्या 15284 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन, जयनगर से मनिहारी जाने वाली ट्रेन 5 घंटा 50 मिनट विलंब रही. 14037 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति सिलचर से न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन तकरीबन पौने घंटा, ट्रेन नंबर 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन, फिरोजपुर कैंट से अगरतल्ला जाने वाली ट्रेन छह घंटा 20 मिनट विलंब रही. इसके अतिरिक्त डीएमयू, एमयू ट्रेन भी आंशिक रूप से विलंब रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है, जिससे परिचालन प्रभावित हुआ है, जिस कारण यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

