कोढ़ा कोलासी बाजार कोढ़ा प्रखंड का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. इन दिनों कोलासी बाजार अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझ रहा है. बाजार के मुख्य क्षेत्र में सुबह से लेकर देर शाम तक ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर कब्जा जमा लेने के कारण न सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है. बल्कि दुकानदारों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. रमजान के कारण इन दिनों बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. लेकिन सड़क पर खड़ी ऑटो वाहनों की वजह से खरीदारी करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि कई बार ऑटो हटाने को लेकर बहस और झड़प की नौबत आ चुकी है. लेकिन ऑटो चालक किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. प्रशासन द्वारा पहले भी हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके ऑटो चालकों की मनमानी जारी है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऑटो चालकों के लिए एक निश्चित स्टैंड की व्यवस्था की जाए और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. प्रशासनिक हस्तक्षेप के अभाव में यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. जिससे आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है