– बकाया मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर की नारेबाजी हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल पर डटी आशा व आशा फेसिलेटरों ने बुधवार को बकाया मानदेय की भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला मंत्री रीता कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रतिमा देवी सहित आशा कर्मियों ने बताया कि हमलोगों को छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. पूर्व में किये गये हड़ताल में सरकार द्वारा 1500 रूपया वेतन बढ़ाने का वादा किया गया था. जो अबतक केबिनेट में पास नहीं हुआ है. हमलोगों को राज राशी तहत मिलने वाली राशि में भी कटौती कर लिया गया है. सरकार बार-बार हमलोगों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है. जो अब बर्दाश्त नहीं होगा. अगर सरकार हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हमलोग पुनः हड़ताल पर डटे रहेंगे. बड़ा आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे. सरकार को झुकना पड़ेगा. हम आशा बरसात, धूप, पानी, आंधी तूफान को झेलते हुए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करते हैं. बावजूद सरकार हमलोगों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है. बिना मानदेय का हमलोग कैसे जीवन यापन करेंगे. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरकार बस अपना टारगेट अनुसार कार्य कराना जानती है. जबकि हम लोग सरकार के द्वारा दिए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं. राजव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल के बैनर तले आशा कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद, सरकार हाय-हाय के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा. इस अवसर पर रीता देवी, अमरलता कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, सोनी कुमारी, साधना कुमारी, अनुराधा कुमारी, राजकुमारी, किरण, शीला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्तागण आदि मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है