कुरसेला सड़क दुर्घटना में मृत युवक उमेश मुंडा के शव देवीपुर गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख चित्कार से कोहराम मच गया. शव से लिपट कर पत्नी रेखा देवी सहित परिजन दहाड़े मार विलाप कर रहे थे. महिला, पुरुषों की भीड़ जुट गयी. हर किसी के चेहरे पर युवक की मौत का गम था. मृतक के भाई रमेश ने बताया कि गुरुवार की दोपहर तीन बजे उनका भाई मजदिया गाव के एक युवक के साथ बाइक से बहन के घर बेटी को लाने गया था. शाम चार बजे उसे जानकारी मिली कि उनके भाई का पवई गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. आनन-फानन में कोढ़ा सीएचसी पहुंच कर भाई को मृत अवस्था में पाया. भाई के मौत ने उसे दुख से दहला कर रख दिया. सीएचसी कोढ़ा से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेजा दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को सौंप दिया. शव को देवीपुर गांव घर लेकर आये. मृतक अपने पिछले पत्नी सहित चार पुत्री छोड़ गये है. युवक उमेश मुंडा परिवार का भरण पोषण प्राथमिक विद्यालय देवीपुर में रसोइया का कार्य कर करते थे. रसोइया के कार्य में पत्नी भी उनका सहयोग करती थी. समय मिलने पर युवक मेहनत मजदुरी कर लेता था. युवक की मौत से पांच बेटियों और पत्नी के खुद के भरण पोषण का दायित्व उनके कंधों पर आ गया है. गुरुवार को एनएच 31 पर पवई गांव के समीप ट्रक से टक्कर खाकर बाइक सवार युवक उमेश मुंडा (45) की मौत हो गयी थी. दुर्घटना में बाइक पर सवार मजदिया गांव का एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

