बरारी प्रखंड के सिख गुरु की पावन धरती पर 16 एवं 17 दिसंबर को नौंवी पातशाही श्रीगुरू तेग बहादर साहिब जी महाराज की 350 महान शहीदी पर हरियाणा कुरुक्षेत्र से जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा के नेतृत्व में पंजो प्यारो की सुरक्षा में श्रीगुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज की सजी रथ निकलेगी. नगर कीर्तन 16 दिसम्बर को संध्या में गुरुतेग बहादर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में पहुंचेगी. जहां रात्री विश्राम कर 17 दिसम्बर को प्रातः नगर कीर्तन जत्था शहीद भगत सिंह चौक गुरुबाजार से ऐतिहासिक गुरू द्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब पहुंचेगी. इलाके की संगतो द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे. जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा ने बताया कि यह यात्रा सचखंड साहिब से 8 दिसम्बर को आरंभ हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

