कटिहार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो अलग-अलग स्थानों से तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर मध् निषेध टीम ने नगर थाना अंतर्गत ड्राइवर टोला में छापेमारी कर आरती देवी को लगभग 78 लीटर विदेशी शराब एवं बीयर तथा कविता श्रीवास्तव को 7 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने फसिया टोला वार्ड नंबर 44 में छापेमारी कर घूरनी देवी को 9.750 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी में कुल 94.750 लीटर विदेशी शराब व बीयर बरामद कर पकड़े गये. तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

