– पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल आबादपुर समाज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से देशी कट्टा व देशी पिस्टल को लहराते हुए वीडियो बनाना तथा उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. वायरल वीडियो पर आबादपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. कट्टा एवं पिस्टल को भी जब्त कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र स्थित हाट बंगरोड़ा मोड़ से दो युवकों इसराफील पिता इजाबुल, शिवानंदपुर, थाना आबादपुर एवं रहमत अली पिता नूर आलम, बोचबारी, थाना क्षेत्र चांचल को गिरफ्त में लिया गया है. दोनों युवकों को रविवार की रात धर दबोचा गया है. इसराफील के पास से देशी पिस्टल एवं रहमत अली के पास से देशी कट्टा बरामद की गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों दोनों ही युवकों ने समाज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से देशी कट्टा व देशी पिस्टल को लहराते हुए वीडियो बनाया था तथा उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था. युवकों के उक्त कृत्य से समाज में दहशत का माहौल कायम हो गया था. उक्त गिरफ्तारी को पीएसआई अंजलि कुमारी, एएसआई गौरव कुमार, भार्गवी कुमारी, जीतेन्द्र साहा ने मिलकर अंजाम दिया. दोनों ही युवकों पर आर्म्स एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 52/25 में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

