कुरसेला वोटर अधिकार यात्रा के कुरसेला आगमन को लेकर शहीद स्तंभ स्थल पर गुरुवार को नुकड़ सभा का आयोजन किया गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधान सभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी नेता मुकेश सहनी के कुरसेला आगमन पर आमजनों के अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया. वक्ताओं ने कहा कि मताधिकार के रक्षा के लिये पूरे सूबे में महागठबंधन के नेता भम्रण कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता केन्द्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों को रखने का कार्य करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि एफआईआर के नाम पर गरीबों के वोट देने का अधिकार छीन कर मिलने वाले लाभ से वंचित करने का कुचक्र किया जा रहा है. तमाम विरोधी दल के नेता सदन से सड़क तक मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा के 23 अगस्त को कुरसेला आगमन पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित होकर वोट अधिकार की लड़ाई में भागीदारी देने का कार्य करेंगे. मौके पर राजद के जिला प्रभारी रबिया खातून, पूर्व जिप सदस्य गोपाल प्रसाद यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजद नेता संजीव कृष्णन, राजद प्रखंड महासचिव महेश राय, अभय माहीं, जिला कांग्रेस के पूर्व पिछड़ा अध्यक्ष अशोक मंडल, संजू निषाद, श्रीकांत मंडल आदि राजद संगठन के नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

