17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1-8वीं के छात्रों की 10 मार्च से होगी वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

1-8वीं के छात्रों की 10 मार्च से होगी वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

– चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं मूल्यांकन परीक्षा में होंगे सम्मिलित कटिहार सभी सरकारी और सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन को लेकर विभागीय स्तर से दिशानिर्देश व शिड्यूल जारी हो गया है. वार्षिक मूल्यांकन 10 से 20 मार्च तक आयोजित की जायेगी. जिले में करीब चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस वार्षिक मूल्यांकन में शामिल होंगे. पहली पाली यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली यानी अपराह्न 1.00 बजे से 3.00 बजे तक वार्षिक मूल्यांकन होगा. कक्षा एक और दो के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक होगा. कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन लिखित रूप से होगी. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से तैयार कर पांच और छह मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालयों को भेजी जायेगी. आठ मार्च को विद्यालयों को प्रश्न पत्र सौंपे जाएंगे. गोपनीयता बनाये रखनेके लिए सभी कर्मियों से शपथ पत्र लिया जायेगा. वार्षिक मूल्यांकन में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. प्रतिनियुक्ति के समय यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक वरीय शिक्षक को अपने पदस्थापित विद्यालय में ही परीक्षा के सफल संचालन करने के लिए अधिकृत करेंगे. 29 मार्च को सभी विद्यालयों के शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी. वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों की प्रगति साझा की जायेगी. मूल्यांकन के लिए नौ से 20 मार्च तक जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा कक्षा तीन से आठवीं तक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च तक काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर में होगी. 27 मार्च तक सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार कर लिया जायेगा. यह भी निर्देशित किया है परीक्षा की अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी.वही छात्र-छात्रा उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होगें. शेष छात्र-छात्राएं आगामी परीक्षा की तैयारी अपने घर पर रहकर करेंगे. वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से-कम दो फीट रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें