कटिहार शहर के तेजा टोला की अंजली ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सेमिनार में अपने व्यख्यान से निर्णायक मंडली को प्रभावित किया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा कटिहार साक्षरता कला जत्था की मुख्य कलाकार अंजली को सम्मानित किया गया. सेमिनार का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. इस सेमिनार के मुख्य अतिथियों में उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के पर्यावरणविदों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी. कटिहार की अंजली को इन मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करने का अवसर प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल के सदस्य विश्व युवक केन्द्र दिल्ली के रजत थॉमस, प्रेम युथ फाउंडेशन के अधिकारी के अलावा श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना के परियोजना समन्वयक कर्षनन्दू चौधरी, पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अतुल आदित्य पांडेय, राज्य निदेशक माई भारत एसपी सिंह, ज्युलाॅजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डॉ अनिल कुमार, यूएनडीपी के दीपक कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, जस्टिस दामोदर प्रसाद के अलावा सपना बरुया, केशव कुणाल, प्रेरणा विजय सुजीत कुमार, हिमांशु शर्मा, रजनीश कुमार समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के दो सौ लोगों ने इस सेमिनार में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

