डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा-भमरेली-द्वाशय जाने वाली सड़क में भमरेली के पास क्षतिग्रस्त पुल के समीप स्थित पूजा स्थल से झंडा जलाये जाने के आरोप में लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय ग्रामीणों ने भमरेली-द्वाशय जाने वाली सड़क को करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि भमरेली से द्वाशय जाने वाली भामरेली से दुआ से जाने वाली सड़क में भमरेली के पास ही एक पेड़ के पास पूजा अर्चना की जाती है. बूढ़ी माता की पूजा भी यहां होती है. ऐसी पूजा स्थल पर ध्वज भी लगाया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात कुछ लोगों ने झंडा को जला दिया जला दिया. इसका पता सुबह चला. स्थानीय लोगों के अनुसार यह खबर पूरे गांव में फैल गयी तथा आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही सड़क जाम कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही डंडखोरा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत किया. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

