कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया पंचायत के नक्कीपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 169 की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. शुक्रवार की सुबह 10:35 बजे तक यह आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. केंद्र के दोनों कमरों में ताला लटका हुआ था. पांच छोटे-छोटे बच्चे ठंड में बाहर बैठे केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर देर से ही खुलता है. जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चों ने खुद बताया कि उन्हें यहां भोजन तो दिया जाता है, लेकिन दूध व मौसमी फल नियमित रूप से नहीं मिलती. जबकि सरकार द्वारा निर्धारित पोषण आहार में यह अनिवार्य है. सीडीपीओ ने नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने की बात कही. हालांकि, जमीनी हकीकत उनके दावों से उलट नजर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

