बारसोई बिहार प्रदेश युवा जदयू संगठनात्मक विस्तार के तहत जिला संगठन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के चलाये जा रहे वर्ष 2025-28 के सदस्यता अभियान के तहत कटिहार जिला संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है. पार्टी के प्रति निष्ठा, संगठनात्मक अनुभव एवं सक्रियता को देखते हुए कटिहार जिला अंतर्गत अमल गोस्वामी को बिहार प्रदेश युवा जदयू के कटिहार जिला का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया गया है. यह मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के जारी पत्र में उम्मीद जताई गई है कि नवमनोनीत पदाधिकारी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे. मनोनयन की सूचना मिलते ही युवा जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए सकारात्मक और मजबूती देने वाला निर्णय बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

