अमदाबाद प्रखंड के इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद के खेल मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के ओर से पुलिस, पत्रकार, जनप्रतिनिधि फैंसी मैच का आयोजन हुआ. अमदाबाद पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, उप कप्तान अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि सुनील कुमार सिंह पुअनि रुद्रदेव ठाकुर पुअनि संजीत प्रसाद पीएसआई जैकी कुमार एएसआई अमित कुमार कश्यप, शिवशंकर तिवारी, पुलिस बल मनोज हेंब्रम राजेश कुमार मनोज कुमार पार्टी थे. पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि टीम में कप्तान पत्रकार अरुण कुमार सिंह, उप कप्तान पार्षद बबलू मंडल, मनोज कुमार, मनीष कुमार सिंह, इम्तियाज, अजहर आलम, माथुर मंडल,पार्षद चंद्रदीप पासवान, मणिकांत मंडल, संजीव शाह, मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी एवं बंटी सिंह सुमन सिंह थे. पुलिस पदाधिकारी की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाये. 81 रन बनाने का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमदाबाद पुलिस टीम ने महज छह ओवर में एक विकेट खोकर फैंसी मैच जीत लिया. पुलिस टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले रघुवीर कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच समाजसेवी ऋषिकांत मंडल, दुर्गापुर पंचायत का मुखिया गोपाल सिंह, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, पूर्व मुखिया राजिक हुसैन, वार्ड पार्षद पीके रजक ने संयुक्त रूप से शिल्ड वितरण किया. चैतन्य कुमार मंडल व आनंद कुमार मंडल में अंपायरिंग की. फैंसी मैच को सफल बनाने में मुन्ना सिंह, हेमंत मंडल सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है