12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच वर्ष बाद डीएस कॉलेज प्रधान सहायक का बदलेगा कक्ष

पांच वर्ष बाद डीएस कॉलेज प्रधान सहायक का बदलेगा कक्ष

प्राचार्य कक्ष के पीछे में वर्षों से चल रहा था बड़ा बाबू का कक्ष – समस्याओं को ले मिलने में छात्रों को होती थी परेशानी कटिहार डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्रधान सहायक से मिलने व समस्याओं के समाधान के लिए अब उन्हें ढूंढना नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए कि पिछले पांच वर्षों से प्रभारी प्रधान सहायक का कक्ष डीएस कॉलेज प्राचार्य कक्ष से होकर पीछे जाना पड़ता था. अब उसे बदला जा रहा है. पूर्व के पुराना काउंटर पर प्रभारी प्रधान सहायक का कक्ष बनाया जायेगा. इसे सजाने व संवारने को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर जीर्णोद्वार कार्य किया जा रहा है. पहले पुराने काउंटर पर ही प्रधान सहायक का ठिकाना हुआ करता था. पांच वर्ष पूर्व प्रभारी प्रधान सहायक का कक्ष प्राचार्य कक्ष के पीछे बना दिया गया था. जिसके बाद से छात्र-छात्राओं को अपनी समस्या निदान के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. प्राचार्य कक्ष होकर प्रभारी प्रधान सहायक के पास जाने में छात्र-छात्राओं को परेशानी होती थी. प्राचार्य कक्ष में प्रवेश से पूर्व अनुमति लेनी पड़ती थी. उसके बाद ही प्रधान सहायक के समीप पहुंच पाते थे. अब इससे छात्र-छात्राओं को छुटकारा मिल सकेगा. नये ठिकाना को सजाने संवारने को लेकर कई तरह के कार्य किये जा रहे हैं. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राचार्य कक्ष के अंदर प्रधान सहायक का कक्ष होने का काफी नुकसान उठाना पड़ता था. छात्रों के उग्र होने की स्थिति में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रभारी प्रधान सहायक के नये ठिकाने की मरम्मत में करीब पचहतर से अस्सी हजार रुपये की लग सकता है. 40 से 60 हजार के करीब टाइल्स लगना है व पन्द्रह से बीस हजार रूपये का रंग पेंट व अन्य सामानों को लगाये जाने की आवश्यकता है. यूजी प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन सुधार के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. प्रधान सहायक का कक्ष अलग बन जाने से छात्र-छात्राओं की समस्या निबटारा में परेशानी नहीं आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel