अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टा रोड में सरफराज पिता फखरुद्दीन उर्फ फेकना के घर में शनिवार को अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम के अगुवाई में अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ ढोल बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया गया. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि अमदाबाद थाना कांड संख्या 145/2024 में इश्तिहार निर्गत हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुअनि अभिमन्यु सिंह एवं पीएसआई जैकी कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ फरारी अभियुक्त सरफराज के घर ढोल बाजे के साथ पहुंच कर इश्तिहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि उसे सख्त निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि जल्द ही न्यायालय में या थाना में आत्म समर्पण कर दें. अन्यथा उसके घर में कुर्की जब्ती होगी. मौके पर ग्रामीण पुलिस शक्ति कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है