13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र में नामांकन की संभावना: प्राचार्य

एक सप्ताह में एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र में नामांकन की संभावना: प्राचार्य

– पांच सदस्यीय टीम ने एसडी लॉ कॉलेज का किया निरीक्षण – 60-60 सीटों पर नामांकन को मिला है बीसीआई से अनुमति कटिहार सीमांचल के वैसे छात्र- छात्राएं जो विधि की पढ़ाई के लिए इंतजार कर रहे हैं. अब अपने जिला में उनको शीघ्र ही मौका मिलेगा. एक सप्ताह में लालकोठी स्थित एसडी लॉ कॉलेज में नये सत्र 2025-26 में नामांकन की संभावना बन रही है. यह बातें लाल कोठी स्थित सूर्यदेव विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा ने कही. बीसीआई से पूर्व में ही 60-60 सीटों पर नामांकन को लेकर अनुमति मिल गयी है. पूर्णिया विवि के कुलपति के आदेश पर पूणिया विवि के कुलसचिव के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच दल ने शनिवार को एसडी लॉ कॉलेज का निरीक्षण किया. जांच दल में पटना लॉ कॉलेज और डीन विधि बाह्य के रूप में प्रो योगेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्णिया विवि के डीन विधि प्रो डॉ अरविंद कुमार वर्मा, विज्ञान इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ गोपाल कुमार, पीयू के सीसीडीसी संतोष कुमार, असिस्टेंट रजिस्टार विधि के डॉ पंकज कुमार शामिल थे. करीब चार घंटे की मैराथन जांच के दौरान काॅलेज के कई बिन्दुओं पर जांच की गयी. पांच सदस्यीय जांच सुबह ग्यारह बजे पहुंची और देर शाम अलग-अलग विषयों पर जांच की. जिसमें मुख्य रूप से भवन, पठन पाठन के लिए वर्गकक्ष, ई लाइब्रेरी, काॅमन रूम, शिक्षक सदन, शिक्षक व कर्मचारियों की संख्या आदि को लेकर भी पूछताछ की गयी. सूर्यदेव महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक कुंदन कुमार, राकेश कुमार, राजदीप कुमार, आशीष कुमार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रवि कुमार कर्ण, जितेंद्र सिंह, शिक्षेकतर सुशील कुमार दास, अविनाश कुमार, डोली कुमारी, प्रकाश मंडल, गोविंद पोद्दार, गौतम कुमार समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel