बलिया बेलौन. पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज निस्ता में बीए, बीकॉम में यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-29 में नामांकन 27 से शुरू होकर 30 अगस्त अंतिम तिथि है. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा की तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भुगोल, हिन्दी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू एवं वाणिज्य के सभी अनिवार्य विषय में नामांकन प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ है. जिस भी छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम है. वह समय पर नामांकन ले लें. यह अंतिम सूची है. उन्होंने बताया की डिग्री कोर्स में नामांकन विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होता है. तीसरे मेधा सूची के तहत 27 से 30 अगस्त 2025 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. ख्वाजा शाहिद हुसैन एजुकेशन सोसायटी के तहत ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में डीएलएड, बीएड के साथ बीसीए कोर्स एवं अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम में पहला सत्र 2024-28 सत्र के बाद सत्र 2025-29 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

