23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का एडीएम ने की समीक्षा

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का एडीएम ने की समीक्षा

फलका मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का शुक्रवार को एडीएम बिनोद कुमार फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर स्थानीय पदाधिकारी व बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ एक विशेष बैठक कर गहन समीक्षा किये. कार्य में तेजी लाकर समय सीमा के अंदर कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिये. मतदाता सूची से नाम कटने सहित तरह तरह के अफवाओं को भी लोगों को समझा कर दूर करने कहा गया. एडीएम ने बताया कि अर्हता तारीख 1 जनवरी 2003 तक मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के दौरान गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है. मतदाता सूची दिनांक 01.01.2003 में शामिल मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है. गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है. इसके अलावा यदि किसी मतदाता के माता या पिता में से किसी का नाम 01.01.2003 तक मतदाता सूची में शामिल हो चुका है, तो ऐसे व्यक्ति को इस नामांकन के लिए उनसे संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी. सिर्फ उन्हें वर्ष 2003 के मतदाता सूची के छाया प्रति देना होगा. चाहे उस व्यक्ति की जन्म तिथि कुछ भी हो. एडीएम ने बैठक में शख्त निर्देश देते हुवे कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ सन्नी कुमार शौरभ, सीओ सौमी पौद्दार के अलावा सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel