अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद मुख्य बाजार में चरक स्थान से सरस्वती चौक स्थित मछली पट्टी चौक तक नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया. नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार में चरक स्थान चौक से विश्वकर्मा चौक तक एवं पुरानी मछली पट्टी चौक से होकर दुर्गापुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती थी. सड़क के दोनों किनारे दुकान सजती थी एवं स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क से सटाकर बरामदा लगा दिया था और सामान रखा जाता था. जाम की समस्या काफी गंभीर हो गई थी. नगर पंचायत अमदाबाद के प्रशासन की ओर से पूर्व में अंचलाधिकारी अमदाबाद को आवेदन देकर मापी कराई गई थी. मापी के बाद सभी अतिक्रमण कारियों को नोटिस तामिला कराई गई थी. जिसमें से नोटिस पाने के बाद करीब 80% से अधिक लोग अपना जगह खाली कर चुके थे. कुछ लोग खाली नहीं कर रहे थे. शुक्रवार को नगर पंचायत अमदाबाद के स्वच्छता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार, पीएसआई जैकी कुमार व सरकारी अमीन के मौजूदगी में शेष अतिक्रमण वाले जगह बुलडोजर चला कर खाली कराई गयी. स्वच्छता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चरक स्थान से सरस्वती चौक स्थित मछली पट्टी चौक तक सड़क अतिक्रमण मुक्त कराया. सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

