13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वायरल वीडियो पर कार्रवाई, 80 लीटर शराब किया बरामद

वायरल वीडियो पर कार्रवाई, 80 लीटर शराब किया बरामद

– वीडियो में आरोपित को चिन्हित कर आरोपित के विरुद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी कटिहार नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक स्थित रेलवे खंडहर बिल्डिंग में शराब की खरीद-बिक्री से संबंधित एक वायरल वीडियो के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई कर कुल 80 लीटर देशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला संतोषी चौक स्थित एक खंडहर रेलवे बिल्डिंग में शराब खरीद बिक्री का एक वीडियो वायरल हुआ. नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह के संज्ञान में आते ही नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने संतोषी चौक स्थित खंडहर रेलवे बिल्डिंग में छापेमारी की. पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में भी इस इलाके में शराब संबंधी शिकायतों के विरुद्ध नगर थाना द्वारा कई कार्रवाई की गई है. विभिन्न तिथियों में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी. तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 336.5 लीटर देशी एवं 09 लीटर विदेशी, कुल 345.5 लीटर शराब बरामद की गई थी. कटिहार पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1,277 लीटर देशी एवं 3,106 लीटर विदेशी, कुल 4,383 लीटर शराब बरामद की गई है. 246 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel