7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर किया जब्त

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर किया जब्त

बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई को लेकर लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मिट्टी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से मिट्टी ढोने में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. पिछले कई दिनों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाना में यह शिकायत की जा रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व बिना अनुमति खेतों, नदी किनारे एवं अन्य स्थानों से बड़े पैमाने पर मिट्टी की अवैध कटाई कर रहे हैं. इससे जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. दूसरी ओर ग्रामीणों की जमीन और रास्तों को भी क्षति हो रही है. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बलिया बेलौन थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की. पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान अवैध मिट्टी परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त कर लिया. सूचना तत्काल खनन विभाग को दी गयी. सूचना मिलने पर खनन विभाग कटिहार की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. आवश्यक कागजातों की जांच की. जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने के बाद खनन विभाग द्वारा संबंधित ट्रैक्टर पर एक लाख एक हजार का चालान गया. आगे की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के मिट्टी, बालू या अन्य खनिज का उत्खनन करना कानूनन अपराध है. इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है. आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने आमलोगों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध खनन या मिट्टी कटाई की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. पुलिस और खनन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष है और लोगों ने उम्मीद जताई है कि इससे अवैध मिट्टी कटाई पर प्रभावी रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel