7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी में 10 वर्षीय बच्चे को जख्मी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

पोठिया थाना क्षेत्र के टीकापट्टी चांदपुर वार्ड संख्या तीन में 31 मई की सुबह गोलीबारी की एक गंभीर घटना सामने आयी थी.

कोढ़ा. पोठिया थाना क्षेत्र के टीकापट्टी चांदपुर वार्ड संख्या तीन में 31 मई की सुबह गोलीबारी की एक गंभीर घटना सामने आयी थी. इस घटना का खुलासा करते हुए कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेन्द्र कुमार ने कोढ़ा स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य नामजद आरोपित सन्नी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह गोलीबारी पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के कारण हुई. सन्नी चौधरी एवं उसका भाई बॉबी चौधरी दोनों पिता स्व शीबु चौधरी, टीकापट्टी चांदपुर निवासी ने मिलकर राजा कुमार यादव पर जानलेवा हमला किया था. गोली राजा यादव को निशाना बनाकर चलाई गई थी. लेकिन वह जान बचाकर भाग गया. दुर्भाग्यवश गोली वहीं पास में खड़े 10 वर्षीय बालक दिलखुश कुमार पिता साजन ऋषि को जा लगी. घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पीड़ित बालक की मां फुलिया देवी के बयान पर पोठिया थाना कांड संख्या 45/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी मदद से मुख्य आरोपित सन्नी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपित के पास से हथियार व सामग्री बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस, दो खोखा, एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक अपाची बाइक बरामद की गयी. एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दूसरा आरोपित बॉबी चौधरी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel