कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा महिला कॉलेज में पक्षियों के जलदान के लिए घरौंदा बनाया गया. पर्यावरण दिवस के अवसर पर केबी झा कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. नगर एसएफडी संयोजक ध्रुव झा के नेतृत्व में इस भीषण गर्मी में पानी की आवश्यकता ध्यान रखते हुए पक्षियों के लिए घरौंदे लगाये. प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति बेहद विषम है. जहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री पर हो जाता है. सभी साथियों से अपील किया है इस भीषण गर्मी में कम से कम हर व्यक्ति को एक घरौंदे अवश्य लगाना चाहिए. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने आयाम एसएफएस के तहत ये जिम्मेदारी ली है कि वह बेजुबान पक्षियों के लिए घरौंदे लगायेगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, अमित गुप्ता, मोनू यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है