कदवा कदवा थाना क्षेत्र से मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में एक प्रवासी मजदूर की केरल में मजदूरी करने के दौरान मौत हो गयी. शनिवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 28 अगस्त 2025 को कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के बसनपुर निवासी महिबुल अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र खालिक अंसारी अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए केरल के मजदूरी करने गये थे. केरल के इडिटी में पानी टंकी का खुदाई करने के दौरान शरीर पर दीवार गिर गया. गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना होने के बाद घटना की जानकारी होने के बाद साथ में काम करने गये गांव के कुछ लोगों को घटना की जानकारी मिली. खालिक अंसारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के दौरान खालिक अंसारी की मौत हो गयी. घटना के तीसरे दिन 30 अगस्त को मृतक खालिक अंसारी का शव गांव पहुंचा तो शव के गांव आते ही देखने वालों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी. मृतक की पत्नी सहिस्ता खातून, पिता महिबुल अंसारी, माता हुर्तन निसा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. रामनाथ मंडल, पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह, पूर्व वार्ड सचिव धनवीर कुमार आदि ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी दुखद घटना है. आये दिन बिहार के मजदूर की दूसरे प्रदेश में मौत होने की घटना सामने आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

