मनिहारी मनिहारी थाना के बाघमारा गंगा घाट पर नहाने के क्रम में युवक डूब गया. घटना बुधवार देर शाम की है. गुरूवार शाम तक खोजबीन जारी था. वह मिल नहीं पाया था. साहिद ( 25 ) पिता शौकत अली डूबा है. सूचना पर राजस्व कर्मचारी संजय कुमार दास पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम खोज रही है. गंगा घाट पर बाघमारा मुखिया प्रतिनिधि हरेराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पंडित आदि पहुंचे. परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजन सकुशल लौटने का इंतजार कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

