कोढ़ा कोलासी गांव में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. कोलासी पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान अरविंद कुमार साह, पिता स्व विश्वनाथ साह, कोलासी निवासी के रूप में की गयी. घर से 146 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसे जब्त कर लिया है. आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए कटिहार न्यायालय भेजा. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त और सेवन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

