कदवा कदवा प्रखंड के धपरसिया पंचायत के बनगांव खेल मैदान में वीरभंटा एसटी युवा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू जिला महासचिव सह बायसी विधानसभा प्रभारी अंजार आलम, पंस प्रतिनिधि सिकचल साह ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच झुनकी व छतियन पिपरा की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. खिलाड़ियों में जीत का जज्बा और खेल की भावना देखने को मिली. जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों व युवाओं में मनोरंजन के साथ उत्साहवर्धन होता है. बॉडी भी स्वस्थ रहता है. अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास होता है. कहा, फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं. सामाजिक समरसता को भी भावना को बढ़ावा मिलता है. टूर्नामेंट के दौरान बनगांव खेल मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. आयोजन को लेकर स्थानीय युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

